UPI New Rules: 5 जून से डिजिटल पेमेंट होगा और तेज NPCI में लागू किए नए नियम

UPI New Rules: 5 जून से डिजिटल पेमेंट होगा और तेज NPCI में लागू किए नए नियमभारत में प्रथम नए-नए नियम लागू हो रहे हैं इन नए नियमों के चलते हुए सरकार ने यूपीआई का नया नियम लागू किया है नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा लागू होने वाले इस नियम में यूपीआई के माध्यम से भुगतान करने से पहले प्राप्तकर्ता का बैंक वेरीफाइड नाम ही दिखेगा। कोई निकनेम या उपनाम नहीं दिखेगा। इससे पेमेंट करने वाले व्यक्ति को आसानी होगी और उसे यह पता होगा कि वह किस भुगतान कर रहा है।डिजिटल पेमेंट को अधिक तेज और भरोसेमंद बनाने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बड़ा कदम उठाया है अधिक जानकारी के लिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें l

नए यूपीआई नियम क्या है

नए नियम के अनुसार 2,000 रुपये से अधिक के यूपीआई लेनदेन पर जीएसटी लगाना अनिवार्य है । इसका मतलब है कि उपयोगकर्ताओं और व्यवसायों के लिए ऐसे लेनदेन के लिए अतिरिक्त लागत आएगी।

1 महीने में आप कितने ट्रांजैक्शन कर सकते हैं

ट्रांजैक्शन की बात करें तो आप 1 महीने में लगभग कर भुगतान, शैक्षणिक संस्थान, अस्पताल, आईपीओ और आरबीआई खुदरा प्रत्यक्ष योजनाओं के लिए, सीमा ₹5 लाख है। बैंक प्रतिदिन ₹25,000 से लेकर ₹1 लाख तक की सीमा रख सकते हैं या साप्ताहिक/मासिक सीमा निर्धारित कर सकते हैं। उपयोगकर्ता प्रतिदिन अधिकतम 20 यूपीआई लेनदेन ही कर सकते हैं 27 से अधिक यूपीआई करने पर आपको जीएसटी बहुत तेज लग सकती है या फिर आपका ट्रांजैक्शन ही बंद कर दिया जाएगा l

नई टाइमिंग के मुताबिक इतने सेकेंड में होगा ट्रांजैक्शन

NPCI के नए निर्देशन के तहत अब ट्रांजैक्शन 15 सेकंड में हुआ और ट्रांजैक्शन स्टेटस चेक करने को आपको मात्र 10 सेकंड में चेक कर सकते हैं पहले इसमें आपको ट्रांजेक्शन 30 सेकंड में होता था लेकिन अब कुछ बदलाव किए गए हैंl

सबसे सुरक्षित यूपीआई कौन सा है

BHIM (भारत इंटरफ़ेस फॉर मनी) ऐप को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया ( NPCI ) द्वारा विकसित किया गया है। यह ऐप अपनी सरलता के लिए जाना जाता है। यह एक बहुत ही सुरक्षित इंटरफ़ेस भी प्रदान करता है।

भारत में नंबर वन यूपीआई कौन सा है

सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला UPI ऐप PhonePe है. अक्टूबर 2024 में इस ऐप के जरिए 5724.54 मिलियन (यानी लगभग 563 करोड़) ट्रांजैक्शन किया गया था, जिनकी टोटल वैल्यू ₹9.05 लाख करोड़ से भी ज्यादा रही. इसके बाद नंबर आता है Google Pay का, जिससे 4432.86 मिलियन ट्रांजैक्शन हुए और इनका कुल लेन-देन ₹6.25 लाख करोड़ रहा l

Modi 3 Lakh Loan Scheme 2025: सरकार दे रही है आधार कार्ड पर 3 लाख तक का लोन, जाने आवेदन प्रक्रिया

चेक ट्रांजैक्शन API पर लोड बनी बड़ी समस्या

NPCI की जांच में सामने आया कि UPI नेटवर्क पर सबसे ज्यादा लोड “Check Transaction” API पर पड़ा. पुराने ट्रांजैक्शन की बार-बार जांच के लिए कई बैंकों की तरफ से लगातार रिक्वेस्ट भेजी जा रही थीं. जिससे सिस्टम धीमा हो गया और प्रोसेसिंग पर असर पड़ा l

फेल हो रहे ट्रांजैक्शन के चलते आया बदलाव

हाल के महीनों में UPI यूजर्स को कई बार सर्वर आउटेज और ट्रांजैक्शन फेल की समस्याओं का सामना करना पड़ा. सबसे बड़ी रुकावट 22 अप्रैल को देखी गई थी. जब हजारों यूजर्स के पेमेंट अटक गए थे. इसके अलावा 24 मार्च और 2 अप्रैल को भी सिस्टम फेल हुआ था इसके चलते हुए एनपीसीआई में नए नियम लागू किए हैं जिससे लोगों को दिक्कत का सामना न करना पड़े और तुरंत ही ट्रांजैक्शन होगी l

नोट

दोस्तों मेरे द्वारा आपको एनपीसीआई के न्यू रूल्स के बारे में बताया है और जिसकी हमें टोटल जानकारी मिली थी वह आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बता दी गई है ऐसी ही जानकारी पाने के लिए बने रहे हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप से और बैल आइकन को अवश्य दबाए ताकि नोटिफिकेशन आप लोगों को सबसे पहले मिल सके और आप जानकारी के बारे में समझ सके तथा मेरे द्वारा दी गई जानकारी हंड्रेड परसेंट सही नहीं है क्योंकि मैं दावा करता हूं कि मैं अपनी जानकारी की हंड्रेड परसेंट की गारंटी नहीं लेता लेकिन जितनी भी जानकारी बताई गई है जो पूर्ण रूप से सत्य है l

UPI New Rules
UPI New Rules

लोन न चुकाने पर क्या कर सकते हैं, रिकवरी एजेंट CBI Lone Recovery Rules : जानने होंगे यह नियम

Leave a Comment